साथ ही उन्होंने कहा, हालांकि ‘‘आगामी दिनों में बारिश के धीरे धीरे घटने की संभावना है . ’बहरहाल, चेन्नई और आसपास के कांचीपुरम और तिरूवल्लूर जिलों में आज धूप निकली जिससे, पिछले कुछ दिनों से बारिश से परेशान नागरिकों को राहत मिली. हालांकि, शहर और पल्लीकरनई जैसे इसके उपनगरों के कुछ हिस्सों में जल-जमाव की समस्या बनी हुयी है. सरकार ने कल एक बयान में कहा कि विशेष बचाव और राहत टीमों का गठन किया गया है और साथ ही साथ बांधों और जलाशयों की निगरानी की जा रही है