विधानसभा क्षेत्र के परमट, बिरहाना रोड, हटिया, कलक्टरगंज जैसे इलाकों में व्यवस्था बदलने वाले सपाई संकल्प और फिर सत्ता में वापसी की सोच संग लोगों को योगी के कुशल नेतृत्व का चेहरा दिख रहा है। खासकर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के उनके दावे में दम है। हालांकि, पुरानी मजबूत सांगठनिक पृष्ठभूमि की बदौलत कांग्रेस भी कई इलाकों में धीरे-धीरे अपने लिए रास्ता बनाती दिख रही है। राम नरायण बाजार, पटकापुरवा, मेस्टन रोड व नई सड़क के एक किनारे पर दमदार घुसपैठ के बावजूद कांग्रेसी, सपा के प्रभाव को हल्का करते नजर नहीं आ रहे हैं। वैसे, जानकारों का कहना है कि इन इलाकों की पतली गलियों तक अपने लिए रास्ता बना रही कांग्रेस की कोशिशें यूं ही सफल होती रहीं तो परिणाम अप्रत्याशित भी हो सकता है।