मीरां साहिब, संवाद सहयोगी : शनिवार तड़के करीब चार बजे क्षेत्र में तेज आंधी चलने से 370 नंबर बासमती की फसल जमीन पर लेट गई जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने प्रशासन से मांग कर कहा कि जिन किसानों की फसल तूफान से प्रभावित हुई है वहां पर सरकारी अधिकारियों की टीम भेजकर सर्वे कराया जाए और किसानों को नुकसान की भरपाई करने के कदम उठाए जाएं।