जम्मू के किसानों को मिले लाभ : किसान काउंसिल जम्मू कश्मीर के प्रधान तेजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय आलू के चिप्स बनाने के लिए कच्चा माल बाहरी राज्यों से आ रहा है। ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए कि जम्मू के किसानों द्वारा तैयार माल की खपत हो। जम्मू के किसानों का आलू बिकने लोगा तो किसानों को अच्छा लाभ होगा।