संवाद सहयोगी, मीरा साहिब: क्षेत्र के किसानों की बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई धान की फसल का जो नुकसान हुआ था, उसका मुआवजा मिलने में हो रही देरी के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा राशि उनके पास पहुंचने चाहिए। क्षेत्र के किसान सरदारी लाल, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोहन सिंह, अवतार सिंह आदि का कहना है कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में पकी हुई धान की फसल पर मूसलाधार बारिश आंधी ओलावृष्टि के प्रभाव से उनकी सारी फसल बर्बाद हो गई थी बर्बाद हुई फसल से किसानों का जो नुकसान हुआ उसका राजस्व विभाग द्वारा पूरा आकलन करके खराब फसल की सूचियां बना दी गई ,मगर अभी तक उनके पास मुआवजा नहीं पहुंचा है।