डीएपी और यूरिया खाद की कालाबाजारी बंद हुई है। किसानों को समय पर डीएपी व खाद मिल रही है। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर से टोल टैक्स हटा है। किसानों को बासमति की अच्छी कीमत मिल रही है। इस बिल के आने से किसान अपनी फसल को देश के किसी भी काेने में बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान दस-दस, पंद्रह-पंद्रह का ग्रुप बना अपनी फसल को दूसरे राज्यों में बेच सकते हैं। उन्हें अब किसी प्रकार की कोई रोक नहीं होगी।