तिलक हाल में वैलेंनटाइन डे पर 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार संगठन के चेयरमैन का स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार की दोपहर तिलकहाल में बैठक आयोजित की गई। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के जिलाध्यक्ष और दक्षिण जिलाध्यक्ष की संयुक्त बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और खुद चेयरमैन मौजूद थे। कार्यक्रम की रूपरेखा तय होती इससे पहले ही चेयरमैन ने पूरे कार्यक्रम की डिटेल सामने रख दिया। इस पर पदाधिकारियों ने भी सहमति दे दी। आयोजन के लिए कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां दी गई हैं। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन की सक्रियता पर कहा कि युवाओं को भी इनसे सीखने की जरूरत है। उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस को और मजबूत होने की जरूरत है। इसके लिए अनुभवी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है। राजनीतिक आयोजन में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और जनसमस्याओं को उठाकर आमजन को जोडऩे की पहल हमे करनी होगी। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरदत्त मिश्र, मदन मोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे।