उन्होंने कहा कि मेहनत से किसान अपनी आमदनी चार गुना तक बढ़ा सकते हैं, यह विश्वास उनको उन्नत किसानों से मिलने के बाद आया। कुछ किसान तो बहुत ही कमा रहे हैं। अगर किसान कुछ करने पर आ जाए तो कोई भी मंजिल किसानों से दूर नहीं। उन्होंने मेले में आने वाले किसानों को आभार व्यक्त किया। कहा कि जो मेले में पाया, उसे खेत में लागू कराया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। घास-फूस ही कृषि नहीं है, बल्कि इसमें कई किस्म का विज्ञान शामिल है। ग्रामीण युवाओं से कहा कि वे आगे आएं और कृषि क्षेत्र में काम करें, क्योंकि आने वाला समय कृषि का ही है। इसी के बल पर भारत आत्मनिर्भर बनेगा।