कानपुर, जागरण संवाददाता।  UP Vidhan Sabha Election 2022 : सुबह के आठ बज रहे थे । कैंट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी खपरा माहौल स्थित आवास पर समर्थकों से घिरे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में चल रही चुनावी हवा पर बातचीत करते हुए दिनभर के कार्यक्रम पर चर्चा की और निकल पड़े जनसंपर्क को । फेथफुलगंज से जनसंपर्क शुरू हुआ । बुजुर्ग मनोहर लाल घर के बाहर बैठे थे। सोहिल हाथ जोड़कर करीब पहुंचे तो मनोहर ने क्षेत्रीय समस्याओं का दर्द सुनाया। सोहिल अंसारी बोले चच्चा हमारी सरकार गरीबों की योजनाएं लागू कर उन्हें लाभान्वित करेंगी। जब तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हमने जनता को महंगाई और बेरोजगारी की मार से बचाकर रखा था। इसलिए कांग्रेस  को वोट देना। मनोहर ने सकारात्मक जवाब दिया ।