इस बार यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुट गई है, इसी कड़ी प्रियंका वाड्रा की यात्रा और रैली की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। बताते चलें कि बीते चुनावों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली बृजेंद्र स्वरूप पार्क में आयोजित की गई थी। आपसी खींचतान के चलते राहुल गांधी की यह रैली सफल नहीं हुई थी। कांग्रेसियों को ही सीट पर बिठाया गया और रैली से भीड़ नदारद थी। रैली का हश्र देखकर राहुल ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा 23 अक्टूबर को रैली करेंगी। रैली स्थल अभी तय होना है लेकिन रैली में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस सक्रिय हो गई है।