आरएसपुरा के गांव तारा चक के किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश प्रशासन तक अपनी पीड़ा पहुंचाने का प्रयास किया। किसानों ने कहा कि इस ओलावृष्टि ने उनकी फसल को सौ फीसद समाप्त कर दिया है। ऐसे में खेतों में बची फसल को समेटने के लिए पैसा चाहिए जो किसानों के पास नहीं है। पूर्व पंच राज कुमार, देस राज, सरदारी लाल, रोहित कुमार, राजू ¨सह, काका राम, गारू राम ने बताया कि ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है।