कानपुर, जागरण संवाददाता। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के साथ कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया। गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर को टिकट दिया गया है तो सीसामऊ से हाजी सुहैल को प्रत्याशी बनाया गया है । वहीं घाटमपुर की सुरक्षित सीट से राज नारायण कुरील को टिकट मिला है । कल्याणपुर में क्षेत्रीय कांग्रेस पदाधिकारियों के विरोध के चलते इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया ।