जम्मू, जागरण संवाददाता । धान की रोपाई के सीजन में पानी की जबरदस्त किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। समय पर बारिश नही हो रही। वहीं नहरों में मंद गति से बह रहे पानी की आरंभ के क्षेत्र में ही खपत हो रही है। दूर दराज के खेतों तक पानी ही नही पहुंच ही रहा। ऐसे में किसान परेशान हो उठा है। हालांकि सीमांत किसानों के पास पंप सेट तो है लेकिन बिजली की भारी कटौती से किसान पंप सेट भी नही चला पा रहे। अब किसानों को बारिश का ही इंतजार है। हालांकि पिछले दिनों बारिश तो हुई मगर यह नाकाफी थी। कई क्षेत्रों में तो जमीन की परत ही गीली हुई। किसानों का कहना है कि बरसात के इस सीजन में आए दिन बारिश होनी चाहिए ताकि जमीन नम हो जाए। ऐसे में नहर के कम पानी से भी काम चल जाएगा।