बताते चलें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 10 अक्टूबर तक प्रदेश भर के दावेदारों से आवेदन मांगे थे जिसकी अंतिम तिथि रविवार को समाप्त हो रही है। शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण के जिलाध्यक्ष डा. शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि कानपुर से प्रत्येक सीट पर संभावित दावेदारों ने अपनी दावेदारी कर दी है। पहले जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रत्याशिता की दावेदारी की जाती थी लेकिन इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों को सीधे पीसीसी में आवेदन करने की छूट दी थी। चूंकि प्रथम चरण में कांग्रेस 80 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने की बात कह चुकी है, इसी क्रम में कानपुर की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी।