LJP प्रकरण से पहले कांग्रेस में टूट की आशंका जता जताई जा रही थी, लेकिन जैसे ही LJP में टूट हुई, उसके बाद कांग्रेस अपने विधायकों को सहेजने में लग गई। इसको लेकर राज्य के नेता से लेकर केंद्र के नेता तक एक्टिव हो गए। खबर है कि अब सभी विधायकों की परेड सोनिया गांधी के सामने कराई जाएगी।