अभी भी बाकी है बाढ़ की तबाही का निशां : पिछले दिनों बसंतर नदी की बाढ़ ने जो तबाही मचाई, उसका निशां अभी भी बाकी है। यह खौफनाक मंजर किसानों को चिंतित कर रहा है। सब सेक्टर रामगढ़ के अग्रिम नर्सरी, कमोर, कमोर फारवर्ड, तनवर, मालूचक, एसपी-टू, बल्लड़ अन्य क्षेत्रों में जो नदी की बाढ़ का पानी कृषि रकबे में घुसा, उसने खेतों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिन खेतों में किसानों की फसल लहलहाती दिखती थी, आज वहां बाढ़ के पानी से बने गहरे गड्डे, नाले व मीलों तक खेतों में जमी सिल्ट नजर आती है। नदी की बाढ़ से जिन किसानों की जमीनें व फसलें बर्बाद हुई हैं, वे कराह रहे हैं। अभी बरसात की शुरुआत में ये हाल हुआ तो अभी पूरा बरसात बाकी है।

तीन दिन में पांच हत्याओं से थर्राया गोहाना So

गोहाना[भंवरसिंह]। लॉकडाउनखत्महोतेहीजैसेहीलोगघरोंसेबाहरनिकलनेशुरूहुएगोहानामेंआपराधिकघटनाओंकासिलसिलाशुरूहोगया।जूनमेंगोहाना

Continue Reading