भास्कर ने खबर दी थी कि- ' कांग्रेस में बदलेंगे अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्ष'। भास्कर ने बताया था कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) ने बिहार में पद देने में सोशल इंजीनियरिंग का ख्याल ठीक से नहीं रखा। इसको भी पार्टी की हार का बड़ा कारण माना जाता है और पार्टी इस नजरिए से पद देने पर विचार कर रही है।