राकेश सचान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने का कारण कांग्रेस के नेतृत्व के निर्णय हैं, वहां जो कहा गया वह नहीं किया गया। घाटमपुर के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को उन्होंने पूरी ताकत से लगकर 38 हजार से ज्यादा वोट दिलाए। जोन के प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए लखनऊ उन्नाव हरदोई बाराबंकी रायबरेली अमेठी फतेहपुर आदि जिलों में पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया। प्रदेश महासचिव की हैसियत से संगठन को मजबूत करने का काम करता रहा लेकिन संगठन उपेक्षा भी कर रहा था। जो हमसे कह रहा था वह नहीं कर रहा था, इसलिए हमे लगा कि कोई ना कोई फैसला अब अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुरक्षित है। भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पार्टी जहां उनकी उपयोगिता समझेगी वहां काम करेंगे।