कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी को बढ़ाया गया है इसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देश के 11 करोड किसानों को लाभ पहुंचा है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि किसानों की अनदेखी ना हो और किसानों को नई-नई स्कीमों का लाभ दिया जा सके।