कानपुर, जेएनएन। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की महारैली काे सफल बनाने के लिए एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का लक्ष्य कांग्रेस नेताओं ने रखा। इसलिए कांग्रेस नेता और टिकट दावेदार अभी से तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय कांगेस नेताओं को डर है कि कहीं रौली का हाल बीते चुनाव में हुई रैली जैसा न हो जाए। महारैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड, छावनी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली स्थल तक पहुंचाने की तैयारी में कांग्रेसी जुट गए हैं।