कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए वहां समिति ही बना दी है। समिति को 2 अक्टूबर की शाम तक अपनी रिपोर्ट भी दे देनी है। पर्यवेक्षक आनंद माधव, कपिलदेव सिंह यादव, डॉ. अजय पासवान और आई पी गुप्ता ने कुशेश्वरस्थान पहुंच कर लोगों से बातचीत भी की। आनंद माधव ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है इसलिए महागठबंधन की ओर से यहां कांग्रेस का ही उम्मीदवार होना चाहिए। इस सीट के लिए कांग्रेस अड़ी हुई है और राजद ज्यादा किच-किच करने से अच्छा यह सीट कांग्रेस को ही दे सकती है।