विकास भवन परिसर में बायोमैट्रिक मशीन लगने के बाद अब सीसीटीवी भी लगाया जा रहा है। जिससे जन विकास से जुड़े अधिकारियों की हाजिरी मुकम्मल रहेगी। पंचिंग मशीन में हाजिरी लगाने के बाद साहब कार्यालय में हैं या बाहर इसकी सूचना उच्च अधिकारी अब फोन पर नहीं बल्कि अपनी आंखों से देख सकेंगे। इसके साथ ही विकास भवन में अन्य गतिविधियां भी 24 घंटे कैमरे में रिकार्ड होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी ये सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कोई भी अराजक तत्व इसकी नजर में रहेगा। शराब पीकर आने वाले अब इसकी नजर से नहीं बच पाएंगे। कई बार हुड़दंग करने वाले भी कार्यालय में आकर शोर शराबा करते हैं। जिसकी वजह से माहौल डिस्टर्ब होता है। कैमरे लगने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना आसान हो जाएगा। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य विकास भवन की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता करना है।