सीजेएम वर्षा जैन ने दी कानूनी अधिकारों की जानकारी: सीजेएम वर्षा जैन ने भी आस्था कुंज, वृद्धाश्रम व दत्तक गृह का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां रह रहे बुजुर्गों और बच्चों को कोई असुविधा न हो, समय पर सभी चीजें बुजुर्गों एवं बच्चों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इस अवसर पर बुजुर्गों व बच्चों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बुजुर्गों व बच्चों को उनके अधिकारों से संबंधित कानूनी जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया।